आज याद आ गया, वो अफसाना ,
वो बीते हुए दिनों का, प्यार भरा फसाना।
स्कूल के दिनों का वो गुजरा जमाना,
गुनगुनाते फिरते थे जो ,वो प्यारा तराना ।
सावन के महीने का वो, मौसम सुहाना ,
एक छतरी लेकर ,वो स्कूल को जाना।
शुरू होता है इसी वक्त वो, टूयूशन का दौर ,
पूछो ना यारो ,वो वक्त था कुछ और।
स्कूल में जाते ही ,सीटे हथियाना ,
प्रेयर में जाकर ,हल्ला करवाना।
क्लास मे आ करके, शोर मचाना
टीचर के आते ही ,सीधे बन जाना।
फस्ट क्लास से ही, लंच बॉक्स निकालना,
लंच टाइम आने के पहले खा जाना ।
टूयूशन मे जी भर के मौज मनाना,
टीचर के आने पर उनको सताना ।
घंटेभर पढकर फिर बाते बताना ,
लड़को को पार्टी के लिए ,बहाने बताना,
उनसे ही टूयूशन में समोसे मंगाना ,
उनकी कॉपी मे कार्टूनस बनाना,,
स्कूल में फै्रंडृस से गप्पे लडा़ना,
लासट प्रियड़ आते ही ,शुरू करना गाना बजाना।
किसी को भी किसी का नाम लेकर चिढाना ,
वो रूढ़ जाए फिर उसको मनाना।
यही तो होता है स्कूल टाइम का फन ,
स्कूल लाइफ ही तो होती है,यारो टन टनाटन टन।
वो बीते हुए दिनों का, प्यार भरा फसाना।
स्कूल के दिनों का वो गुजरा जमाना,
गुनगुनाते फिरते थे जो ,वो प्यारा तराना ।
सावन के महीने का वो, मौसम सुहाना ,
एक छतरी लेकर ,वो स्कूल को जाना।
शुरू होता है इसी वक्त वो, टूयूशन का दौर ,
पूछो ना यारो ,वो वक्त था कुछ और।
स्कूल में जाते ही ,सीटे हथियाना ,
प्रेयर में जाकर ,हल्ला करवाना।
क्लास मे आ करके, शोर मचाना
टीचर के आते ही ,सीधे बन जाना।
फस्ट क्लास से ही, लंच बॉक्स निकालना,
लंच टाइम आने के पहले खा जाना ।
टूयूशन मे जी भर के मौज मनाना,
टीचर के आने पर उनको सताना ।
घंटेभर पढकर फिर बाते बताना ,
लड़को को पार्टी के लिए ,बहाने बताना,
उनसे ही टूयूशन में समोसे मंगाना ,
उनकी कॉपी मे कार्टूनस बनाना,,
स्कूल में फै्रंडृस से गप्पे लडा़ना,
लासट प्रियड़ आते ही ,शुरू करना गाना बजाना।
किसी को भी किसी का नाम लेकर चिढाना ,
वो रूढ़ जाए फिर उसको मनाना।
यही तो होता है स्कूल टाइम का फन ,
स्कूल लाइफ ही तो होती है,यारो टन टनाटन टन।
well said ,,sach mein school life is really tan tanatan tan......
ReplyDelete