आज तेरी याद आ रही है,
तेरी अधूरी बात तड़पा रही हैं।
एक बार तो तूने दिल की बात कही होती,
तो आज तेरी कमी यू ना हुई होती।
क्या वजह हो गयी तेरे इतने दूर जाने कीं,
इतने दूर की कभी लौट के ना आने की।
तेरी बात न सुन पाने की मुझसे भूल हुई,
क्या यही थी वजह जो तू मुझसे दूर हुई।
त ू तन्हा करके मुझे चली गई,
कितने सवाल मेरे मन मे छोड गई।
इन सवालो के जवाब मैं कहाॅ से पाऊ।
अब तुझे फिर से पाने के लिए अब मै क्या कर जाऊॅ,
अब तुझे फिर से पाने के लिए अब मंै क्या कर जाऊॅ।
आज दिल तुझे आवाज लगा रहा है,
तेरे दूर होने पर भी तुझे करीब पा रहा है।
तू इतनी दूर चली गई है,
ये ना मान पा रहा है।
दिल कहता है तू कही है लौटकर जरूर आयेगी,
मेरे सारे सवालों के जवाब दे जायेगी।
तेरी अधूरी बात तड़पा रही हैं।
एक बार तो तूने दिल की बात कही होती,
तो आज तेरी कमी यू ना हुई होती।
क्या वजह हो गयी तेरे इतने दूर जाने कीं,
इतने दूर की कभी लौट के ना आने की।
तेरी बात न सुन पाने की मुझसे भूल हुई,
क्या यही थी वजह जो तू मुझसे दूर हुई।
त ू तन्हा करके मुझे चली गई,
कितने सवाल मेरे मन मे छोड गई।
इन सवालो के जवाब मैं कहाॅ से पाऊ।
अब तुझे फिर से पाने के लिए अब मै क्या कर जाऊॅ,
अब तुझे फिर से पाने के लिए अब मंै क्या कर जाऊॅ।
आज दिल तुझे आवाज लगा रहा है,
तेरे दूर होने पर भी तुझे करीब पा रहा है।
तू इतनी दूर चली गई है,
ये ना मान पा रहा है।
दिल कहता है तू कही है लौटकर जरूर आयेगी,
मेरे सारे सवालों के जवाब दे जायेगी।